Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RPP Infra Projects Share soared more than 15 percent company bagged 310 crore rupee order

इस छोटी कंपनी को मिला जेल बनाने का काम, शेयरों में आई तूफानी तेजी

  • आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 15% से ज्यादा की तेजी के साथ 165.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 310.93 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की वजह से आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 05:48 PM
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार को 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 165.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नए ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को 310.93 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 169.65 रुपये के लेवल पर भी पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया।

कंपनी को मिला है नई जेल बनाने का काम
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को उत्तर प्रदेश के हाथरस में नई जिला जेल बनाने का काम मिला है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर मिला है। आरपीपी प्रोजेक्ट्स को यह काम 18 महीने में पूरा करना है और यह प्रोजेक्ट टोटल 158.82 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा, कंपनी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी नई जिला जेल बनाने का काम मिला है। कंपनी यह काम भी ईपीसी मोड में करना है और यह प्रोजेक्ट 152.11 करोड़ रुपये का है।

₹40 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मच गई लूट, 2600% चढ़ गया भाव

एक साल में शेयरों में 175% से ज्यादा की तेजी
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) के शेयरों में पिछले एक साल में 175 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2023 को 60.11 रुपये पर थे। आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 9 जुलाई 2024 को 165.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने से कम में आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 55 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2024 को 106.95 रुपये पर थे। आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 9 जुलाई 2024 को 165.80 रुपये पर बंद हुए हैं।

6 फ्री शेयर मिलते ही निवेशक मालामाल, हुआ ₹11.81 लाख का फायदा, ₹211 पर आया शेयर

क्या करती है कंपनी
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट में महारत रखती है। कंपनी का फोकस हाईवेज, रोड और ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स पर है। कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज ऑफर करती है। इस स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का टोटल मार्केट कैप 629 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें
Advertisement