Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share G M Polyplast share price given 6 free stocks 1 lakh turn into 11 lakh rupees

6 फ्री शेयर मिलते ही निवेशक मालामाल, हुआ ₹11.81 लाख का फायदा, ₹211 पर आया शेयर

  • Bonus Share: शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेशकों को डिविडेंड, बोनस शेयर, शेयरों की बायबैक, राइट्स इश्यू व अन्य से काफी फायदा होता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 04:20 PM
पर्सनल लोन

 

Bonus Share: शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेशकों को डिविडेंड, बोनस शेयर, शेयरों की बायबैक, राइट्स इश्यू व अन्य से काफी फायदा होता है। बता दें कि लिस्टे�� कंपनी समय- समय पर अपने निवेशकों के लिए मुनाफा बांटती रहती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके पीछे बोनस शेयर का हाथ है। हम बात कर रहे हैं जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर (G M Polyplast share price) की। आइए जानते हैं डिटेल में...

कंपनी ने दिए थे 6 बोनस शेयर

आपको बता दें कि जीएम पॉलीप्लास्ट आईपीओ अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इश्यू को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया था। एसएमई आईपीओ ₹159 की निश्चित कीमत पर लॉन्च किया गया था। इश्यू की बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर एक फ्लैट लिस्टिंग थी। हालांकि, सपाट शुरुआत के बाद एसएमई स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखा गया। इसके बाद कंपनी के प्रमोटरों को 6:1 रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया। इसका मतलब है कि कंपनी के पात्र शेयरधारकों को बोनस के रूप में छह बोनस शेयर दिए गए। एसएमई स्टॉक ने 4 जनवरी 2023 को एक्स-बोनस कारोबार किया। एक लॉट में 800 कंपनी के शेयर शामिल थे। यदि कोई आवंटी फ्लैट लिस्टिंग के बावजूद एसएमई स्टॉक में निवेशित रहता तो उसकी शेयरधारिता बढ़कर आज 5600 [800 x {(6+1)/1}] हो जाती।

 

₹9 के शेयर पर टूटे निवेशक, महीनेभर से कर रहा मालामाल, सरकार की इस योजना का असर!

₹69 पर जा सकता यह शेयर, आज खरीदने की लूट, इस रिपोर्ट का है असर!

निवेशकों को बंपर मुनाफा

जीएम पॉलीप्लास्ट आईपीओ लॉट में 800 शेयर शामिल थे और आईपीओ प्राइस ₹159 प्रति शेयर पर पेश किया गया था। इस मल्टीबैगर बीएसई एसएमई आईपीओ में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि ₹1,27,200 ( ₹159 x 800) थी। 6:1 बोनस शेयरों के बाद एक आवंटी की कुल शेयरधारिता 5600 तक बढ़ गई। आज, जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर ₹211 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। यानी यदि कोई आवंटी फ्लैट लिस्टिंग के बावजूद इस एसएमई आईपीओ में निवेशित रहता तो उसका ₹1,27,200 लाख ₹11,81,600 हो जाता।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें