Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rail Vikas Nigam Share jumped 2700 Percent in 4 year company bagged order worth 202 crore rupee

4 साल में 2700% की तूफानी तेजी, रेल कंपनी को अब मिला 202 करोड़ रुपये का काम

  • रेल विकास निगम लिमिटेड को 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है। कंपनी के शेयरों में 4 साल में 2700% से ज्यादा का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 07:31 PM
पर्सनल लोन

रेल विकास निगम लिमिटेड को एक के बाद एक धड़ाधड़ ऑर्डर मिल रहे हैं। रेल कंपनी को मंगलवार को एक और ऑर्डर मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है और इस ऑर्डर की वैल्यू 202.87 करोड़ रुपये है। रेल विकास निगम के शेयरों में इस साल तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 198 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में रेल कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

18 महीने के भीतर पूरा करना है काम
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट में खड़गपुर डिवीजन के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में 132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, 2X25 KV सिस्टम में सेक्शनिंग पोस्ट और सब-सेक्शनिंग पोस्ट में डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा करना है। रेल कंपनी के शेयरों में मंगलवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। यह ब्लॉक डील 1.4 करोड़ शेयरों की थी और इसकी टोटल वैल्यू 827 करोड़ रुपये रही। ब्लॉक डील 585 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है।

19 पैसे के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, खरीदने की मची लूट, ₹20 पर आया भाव

4 साल में 2700% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 4 साल में रॉकेट सी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर 4 साल में 2715 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2020 को 19.30 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 9 जुलाई 2024 को 543.15 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल कंपनी के शेयरों में एक साल में 345 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 10 जुलाई 2023 को 122.25 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 540 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 620 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 117.35 रुपये है।

₹1 के पावर शेयर में 2700% की तूफानी तेजी, अब ₹34 पार जाएगा भाव, कर्ज फ्री कंपनी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें
Advertisement