Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power Share delivered huge return from 1 rupees price may go up to rs 34

₹1 के पावर शेयर में 2700% की तूफानी तेजी, एक्सपर्ट बोले- अब ₹34 पार जाएगा भाव, कर्ज फ्री है कंपनी

  • Reliance Power Share: रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक साल से फोकस में हैं। सालभर में यह शेयर करीबन 90% तक चढ़ चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 06:08 PM
पर्सनल लोन

Reliance Power Share: रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक साल से फोकस में हैं। सालभर में यह शेयर करीबन 90% तक चढ़ चुका है। रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 28.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हाल ही में कंपनी ने कर्ज फ्री होने का ऐलान किया है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस पावर ने लेंडर्स का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है और अब वह एकल आधार पर कर्ज-फ्री कंपनी बन गई है। कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था। 

5 साल में 7 गुना रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है। हाल ही में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने रिलायंस पावर के शेयर पर 34 का टारगेट प्राइस दिया था और इसे खरीदने की सिफारिश की थी। बता दें कि 50 रुपये से कम कीमत पर कारोबार करने वाली रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच सालों में 7 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है। पांच साल स्टॉक की कीमत 4 रुपये प्रति शेयर थी। रिलायंस पावर एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप का एक कंपोनेंट्स हैं और इसका मार्केट कैप 11,295.72 करोड़ रुपये है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल-दर-साल आधार पर स्टॉक ने 17.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया। पिछले दो साल, तीन साल और पांच साल में स्टॉक में क्रमश: 147 फीसदी, 99 फीसदी और 595 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि साल 2020 के मार्च में इस शेयर की कीमत 1.20 रुपये थी। यानी वर्तमान प्राइस के हिसाब से अब तक यह शेयर 2700% तक चढ़ चुका है।

 

₹40 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मच गई लूट, 2600% चढ़ गया भाव

₹69 पर जा सकता यह शेयर, आज खरीदने की लूट, इस रिपोर्ट का है असर!

कंपनी के बारे में

बता दें कि रिलायंस पावर, पूर्व में रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह का एक हिस्सा है। इसकी स्थापना भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए की गई थी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एक भारतीय निजी क्षेत्र की बिजली उपयोगिता कंपनी और रिलायंस एडीए समूह रिलायंस पावर को बढ़ावा देते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें
Advertisement