ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: राहुल गांधी ने रायबरेली के मंदिर में की पूजा, आजम खान के खिलाफ ऐक्‍शन

UP Top News Today: राहुल गांधी ने रायबरेली के मंदिर में की पूजा, आजम खान के खिलाफ ऐक्‍शन

UP Top News Today: राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे हैं। राहुल शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिलेंगे। उधर, सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर रामपुर में बुलडोजर चला है।

UP Top News Today: राहुल गांधी ने रायबरेली के मंदिर में की पूजा, आजम खान के खिलाफ ऐक्‍शन
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊTue, 09 Jul 2024 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 09 July 2024: विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं। वहां उन्‍होंने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। लखनऊ से उनका काफिला निकला तो रायबरेली बॉर्डर पर स्थित चुरुवा मंदिर में रुका। यहां बजरंगबली के दर्शन किए मंदिर में पूजा अर्चना की। कुछ लोगों से मुलाकात भी की। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। 

उधर, रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचीं। एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई है। उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

आजम के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन, रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचीं। एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई है। उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है।

आजम के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन, रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान जी के दर्शन कर शुरू किया दौरा

राहुल गांधी के आने की खबर मिलते ही कांग्रेसी और उनके समर्थक वहां पहुंचने लगे थे। राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। राहुल ने एक दो लोगों से बातचीत भी की। मंदिर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। यहां उन्होंने राहुल गांधी की अगवानी की। इसके बाद वह रायबरेली के भुएमऊ में गेस्ट हाउस के लिए निकल पड़े।

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान जी के दर्शन कर शुरू किया दौरा

'अग्निवीर' ठीक नहीं, शहीद कैप्टन अंशुमान की मां बोलीं, राहुल से मिलीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। राहुल से मुलाकात के बाद अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अग्निवीर योजना ठीक नहीं है। सेना में सभी को समान सम्मान मिलना चाहिए। 

'अग्निवीर' ठीक नहीं, शहीद कैप्टन अंशुमान की मां बोलीं, राहुल से मिलीं

डिजिटल हाजिरी पर विरोध तेज, SP MLC और चंद्रशेखर ने लिखी CM को चिट्ठी  

यूपी के परिषदीय प्राइमरी स्‍कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों की तरफ से तगड़ा विरोध हो रहा है। इस बीच यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को इस पर लिखी एक चिट्ठी में पूरी प्रक्रिया को अनुपयोगी बताते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। 

डिजिटल हाजिरी पर विरोध तेज, SP MLC और चंद्रशेखर ने लिखी CM को चिट्ठी  

सैलून में चल रहा था गंदा काम, 800 रुपए में मनपसंद लड़की से मसाज

मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में मोहनपुरी नाले वाली रोड पर सैलून में मसाज पार्लर चलाए जाने की शिकायत पर छापेमारी की गई। यहां मौजूद कुछ युवती मौके से निकल भागी, जबकि एक युवक को दबोच लिया गया। पुलिस ने इस सैलून/मसाज पार्लर को बंद करा दिया है। संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। सीओ की ओर से सैलून को सील करने की रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजी गई है।

सैलून में चल रहा था गंदा काम, 800 रुपए में मनपसंद लड़की से मसाज

महंगी होगी बिजली? उपभोक्‍ता परिषद बोला; 33000 Cr हैं तो UPPCL के पास

यूपी पावर कार्पोरेशन के खर्च बढ़ने और वार्षिक घाटे को आधार बनाकर बिजली महंगी करने की मांग पर सोमवार को यूपी विद्युत नियामक आयोग ने आर्य नगर के द स्पोर्ट्स हब में आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में पहली जनसुनवाई की। इसमें बिजली दरों को बढ़ाने का विरोध किया गया। उपभोक्ताओं का पक्ष रख रहे उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जा सकती हैं। 

महंगी होगी बिजली? उपभोक्‍ता परिषद बोला; 33000 Cr हैं तो UPPCL के पास

नर्सिंग कोर्सों में इस साल नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था

नर्सिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में इस साल केंद्रीयकृत परीक्षा नहीं होगी। प्रवेश अभी तक चल रही प्रक्रिया के आधार पर कॉलेज स्तर पर ही होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 में आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में आगामी 28 जुलाई को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा स्थहित कर दी गई है।

नर्सिंग कोर्सों में इस साल नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था

पति-पत्‍नी का अलग रहना तलाक का अकेला आधार नहीं, HC ने खारिज की याचिका

हाईकोर्ट ने कहा है कि पति-पत्नी का लंबे समय तक अलग-अलग रहना तलाक का एक मात्र आधार नहीं हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि तलाक के लिए स्वैच्छिक परित्याग के साथ-साथ अन्य परिस्थितियों को भी देखा जाना चाहिए। वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों के बाद भी पति-पत्नी के बीच संबंध बने रह सकते हैं।

पति-पत्‍नी का अलग रहना तलाक का अकेला आधार नहीं, HC ने खारिज की याचिका

जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेगा पायलट और क्रू मेंबर ट्रेनिंग सेंटर 

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का पहला एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर बनाने की तैयारी है। यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-29 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 7.5 एकड़ जमीन मांगी है। एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर में नए चयनित पायलट को उड़ान भरना सिखाया जाएगा। साथ ही ट्रेनिंग से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे।

जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेगा पायलट और क्रू मेंबर ट्रेनिंग सेंटर 

लखनऊ के पांच मंजिला होटल राज में भीषण आग, बच गईं जानें, टला बड़ा हादसा

लखनऊ के हुसैनगंज में सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से पांच मंजिला होटल राज में भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान होटल में रुके 40 लोग फंस गए। होटल में धुआं भर जाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेट फार्म समेत ��ार दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

लखनऊ के पांच मंजिला होटल राज में भीषण आग, बच गईं जानें, टला बड़ा हादसा

जल्द ही वर्चुअल रिएलिटी से अयोध्या के तीर्थस्थलों का दर्शन सकेंगे भक्त

उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार अब रामनगरी अयोध्या को जल्द ही थ्री-डी बेस्ड वर्चुअल रिएलिटी से जोड़ने जा रही है। दरअसल, अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अयोध्या समेत आस-पास के सभी प्रमुख तीर्थक्षेत्रों को वर्चुअल रिएलिटी के माध्यम से दर्शन कराने की योजना को योगी सरकार ने क्रियान्वित कर दिया है। 

जल्द ही वर्चुअल रिएलिटी से अयोध्या के तीर्थस्थलों का दर्शन सकेंगे भक्त

राहुल रायबरेली में अफसरों संग बैठक करेंगे, वकीलों-उद्यमियों से मिलेंगे

विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र मंगलवार को आएंगे। सांसद बनने के बाद पहली बार आ रहे राहुल शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिलेंगे। वह कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। साथ ही जिले के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। वह शाम को दिल्ली चले जाएंगे। सांसद राहुल गांधी को सोमवार शाम को आना था लेकिन अब वह मंगलवार को रायबरेली आएंगे।

राहुल रायबरेली में अफसरों संग बैठक करेंगे, वकीलों-उद्यमियों से मिलेंगे

खुलासा : गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स के 6 लाख बिलों में मिली गड़बड़ 

गुरुग्राम में निजी एजेंसी द्वारा प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर किए गए सर्वे में भारी गड़बड़ी किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसका खुलासा नगर निगम द्वारा की गई आंतरिक जांच में हुआ है। संपत्ति कर के तीन लाख 60 हजार बिलों में मोबाइल नंबर नहीं है, जबकि दो लाख 53 हजार बिलों से मालिकों के नाम और पता ही गायब है। 

खुलासा : गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स के 6 लाख बिलों में मिली गड़बड़ 

हाथरस हादसे पर सीएम योगी आज ले सकते हैं बड़ा ऐक्शन, नपेंगे ये अफसर

हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी आज बड़ा ऐक्शन ले सकते हैं। रिपोर्ट में दोषी ठहराए गए अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। एडीजी जोन आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ और कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा बी की दो सदस्यीय कमेटी ने हाथरस सत्संग हादसे की जांच रिपोर्ट शासन के गृह विभाग को सौंप दी है। रिपोर्ट के परीक्षण के बाद दोषी पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

हाथरस हादसे पर सीएम योगी आज ले सकते हैं बड़ा ऐक्शन, नपेंगे ये अफसर

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

Advertisement