Hindi Newsगैलरीजीरो से हीरो बनने की राह पर अभिषेक शर्मा, धोनी-धवन समेत इन दिग्गजों से खास कनेक्शन

जीरो से हीरो बनने की राह पर अभिषेक शर्मा, धोनी-धवन समेत इन दिग्गजों से खास कनेक्शन

  • टीम इंडिया की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में जीरो रन तो बनाए, लेकिन इसके बाद वो अपने करियर में काफी आगे तक गए, क्या अभिषेक शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा? अभिषेक शर्मा ने करियर का आगाज तो जीरो से किया, लेकिन फिर अगले ही मैच में हीरो भी बन गए।

Namita ShuklaThu, 11 July 2024 09:17 PM
1/8

जीरो से हीरो

टीम इंडिया के युवा सलामी बैटर अभिषेक शर्मा अपनी डेब्यू इंटरनेशनल पारी में खाता भी नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरी ही पारी में शतक ठोक डाला। अभिषेक ने शतक के साथ कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। टीम इंडिया कुछ ऐसे बैटर्स हैं, जिन्होंने करियर का आगाज तो जीरो से किया, लेकिन फिर बैटिंग में झंडे गाड़े।

2/8

जीरो से हीरो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई है। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू पारी में अभिषेक शून्य पर आउट हुए।

3/8

जीरो से हीरो

डेब्यू मैच में शून्य और दूसरे मैच में शतक ठोक अभिषेक शर्मा ने दिखा दिया है कि वह यहां टिकने आए हैं। उनसे पहले कुछ और दिग्गज बैटर्स हैं, जिन्होंने करियर का आगाज तो शून्य से किया था, लेकिन फिर तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

संबंधित फोटो गैलरी

4/8

जीरो से हीरो

अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिली है। अभिषेक अगर इस तरह ही ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखेंगे, तो आने वाले समय में विरोधी गेंदबाजों की जमकर खटिया खड़ी कर सकते हैं।

5/8

जीरो से हीरो

मोहिंदर अमरनाथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से किया था। डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में अमरनाथ ने नॉटआउट 16 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे। डेब्यू टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले अमरनाथ बाद में टीम इंडिया के ऑल-टाइम बेस्ट ऑलराउंडर्स में शामिल हुए। अमरनाथ ने 4378 टेस्ट और 1924 वनडे इंटरेनशनल रन बनाए और भारत के लिए कुछ मैच विनिंग पारियां भी खेलीं।

6/8

जीरो से हीरो

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ हेड कोच बनकर गए वीवीएस लक्ष्मण ने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में खाता नहीं खोला था। यह मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था। लक्ष्मण ने टीम इंडिया की ओर से कुल 8781 टेस्ट और 2338 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

7/8

जीरो से हीरो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2004 में अपना डेब्यू इंटरनेशनल मैच खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में एमएस धोनी बिना खाता खोले रनआउट हो गए थे। धोनी ने भारत की ओर से 4876 टेस्ट, 10773 वनडे और 1617 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

8/8

जीरो से हीरो

शिखर धवन ने 2010 में अपना डेब्यू मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। धवन के खाते में 2315 टेस्ट और 6793 वनडे और 1759 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।

संबंधित फोटो गैलरी