फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटगैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी चलाएंगे बदलाव का 'हंटर', PCB ने दी खुली छूट; दांव पर पाकिस्तान टीम की किस्मत

गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी चलाएंगे बदलाव का 'हंटर', PCB ने दी खुली छूट; दांव पर पाकिस्तान टीम की किस्मत

पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी बदलाव का 'हंटर' चलाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दोनों को खुली छूट दी है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी चलाएंगे बदलाव का 'हंटर', PCB ने दी खुली छूट; दांव पर पाकिस्तान टीम की किस्मत
Md.akram भाषा,नई दिल्लीTue, 09 Jul 2024 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को टीम की किस्मत बदलने के लिए खुली छूट दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के ग्रुप चरण में अमेरिका की नई नवेली टीम के अलावा भारत से हारकर सुपर आठ चरण में जगह बनाने में नाकाम रहा था।

नकवी ने सीमित ओवरों के प्रारूप और टेस्ट टीम के कोच से मुलाकात की। इस दौरान कर्स्टन और गिलेस्पी ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं। पीसीबी के अनुसार नकवी ने दोनों कोचों से कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है और उन्हें क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ''कर्स्टन ने विश्व कप के आधार पर सफेद गेंद की टीम के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।''

दोनों मुख्य कोच ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वे पाकिस्तान टीम के चयन के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, ''नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें टीम की किस्मत बदलने के लिए जो भी आवश्यक हो, वह करना चाहिए और कोई भी उन्हें चयन या खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेगा।''

गिलेस्पी ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वह फिटनेस से किसी भी तरह से समझौता नहीं करेंगे और यह साबित करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं। गिलेस्पी ने कहा, ''राष्ट्रीय टीम वह जगह नहीं है जहां आप किसी खिलाड़ी के महत्व पर सवाल उठाएं। अगर किसी खिलाड़ी के स्थान को लेकर कोई धारणा है तो उसे अपने प्रदर्शन और रवैये से इसे बदलना होगा।'' उन्होंने कहा, ''मेरा मंत्र है कि टेस्ट टीम में फिट, मजबूत और सशक्त खिलाड़ी होने चाहिए क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण होती है।''

Advertisement