फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटINDW vs SAW 3rd T20I Highlights: भारत ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के उड़ाए परखच्चे, 10 विकेट से रौंदकर सीरीज की बराबर

INDW vs SAW 3rd T20I Highlights: भारत ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के उड़ाए परखच्चे, 10 विकेट से रौंदकर सीरीज की बराबर

India vs South Africa 3rd T20I Highlights: भारत ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

INDW vs SAW 3rd T20I Highlights: भारत ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के उड़ाए परखच्चे, 10 विकेट से रौंदकर सीरीज की बराबर
Md.akram लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 09 Jul 2024 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

INDW vs SAW 3rd T20I Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के परखच्चे खड़ा दिए। भारत ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का सूपना साफ किया था और एकमात्र टेस्ट में भी विजयी परचम फहराया। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त हो गया है।

तीसरे टी20 में भारत को महज 85 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 27 और स्मृति मंधाना ने 57 रन की पारी खेलकर 10.5 ओवर में भारत को जीत की दलहीज पार कर कराई। इससे पहले, भारत ने पूजा वस्त्राकर  (13 रन पर चार विकेट) और राधा यादव  (छह रन पर तीन विकेट)  की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच में साउथ अफ्रीका को 84 रन पर समेट दिया था। तेज गेंदबाज वस्त्राकरने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।  साउथ अफ्रीका  की ओर से सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।

भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (09) और मारिजेन कैप (10) के विकेट गंवाकर पावर प्ले में 39 रन जोड़े। वोलवार्ट ने वस्त्राकर के पहले ही ओवर में चौके के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे किए। वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने संजीवन संजना पर भी चौके मारे। ऑफ स्पिनर श्रेयंका ने वोलवार्ट को अरुंधति के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। कैप ने श्रेयंका के ओवर में दो चौके मारे लेकिन वस्त्राकर के अगले ओवर में मिडविकेट पर शेफाली वर्मा को कैच दे बैठीं और इस तेज गेंदबाज की 50वीं शिकार बनीं।

ब्रिट्स ने श्रेयंका पर दो और चौके मारे लेकिन ऑफ स्पिनर दीप्ति की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हवा में शॉट खेल गईं और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिड ऑफ पर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। एनेके बॉश और क्लो ट्रॉयोन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।वस्त्राकर ने बॉश (17) को पगबाधा करके दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। दो गेंद बाद नेदिन डि क्लर्क (00) भी वस्त्राकर की गेंद को विकेटों पर खेल गईं जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 61 रन हो गया। राधा ने एनेरी डर्कसेन (02), सिनालो जाफ्ता (08) और नोनकुलुलेको मलाबा (00) को आउट किया जबकि अरुंधति ने ट्रॉयोन (08) की पारी का अंत किया। वस्त्राकर ने एलिज मारी मार्क्स (07) को विकेटकीपर उमा छेत्री के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

India vs South Africa Score

IND 88/0 (10.5)

SAW 84/10 (17.1 ओवर)

8:20 PM INDW vs SAW Live Score: भारत को 85 रन का लक्ष्य मिला है।

8:10 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका का छठा विकेट एनेरी डेरक्सेन के तौर पर गिरा है। उन्हें राधा यादव ने 13वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। डेरक्सेन ने 7 गेंदों में केवल 2 रन बनाए। वहीं, अरुंधति रेड्डी ने 15वें ओवर में क्लो ट्रायोन को राधा के हाथों कैच कराया। ट्रायोन ने 16 गेंदों में 9 रन बटोरे।

7:50 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। पूजा वस्त्रकार ने 11वें ओवर में डबल झटका दिया। उन्होंने एनेके बॉश को दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। बॉश ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली। पूजा ने पांचवीं गेंद पर नादिन डी क्लार्क को बोल्ड किया, जिनका खाता नहीं खुला।

7:35 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट तजमिन ब्रिट्स के रूप में गिरा है। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आठवें ओवर में अपने जाल में फंसाया। ब्रिट्स ने 23 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन चौके निकले। साउथ अफ्रीका ने 45 के स्कोर तक तीन विकेट गंवाए।

7:20 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 39 रन जोड़े हैं। भारत को पहली सफलता श्रेयंका पाटिल ने चौथे ओवर में दिलाई। उन्होंने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच कराया। वोल्वार्ड्ट ने 9 गेंदों में दो चौकों के जरिए 9 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार ने पांचवें ओवर में मारिजैन कैप को शेफाली वर्मो को कैच कराया। कैप ने 8 गेंदों में 10 रन जुटाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं।

7:05 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज हो चुका है। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत ने शुरुआती दो ओवर में 17 रन लुटा दिए। वोल्वार्ड्ट ने दो और ब्रिट्स ने एक चौका ठोका है।

6:50 PM INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, मारिजैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डेरक्सेन, एलिज-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

6:40 PM INDW vs SAW Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), एस सजाना, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।

6:35 PM INDW vs SAW Live Score: भारत ने निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हमने पिछले दो ओवरों को छोड़कर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है। हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण भी किया, हम इस गेम में भी इसी तरह की चीजें करना चाहते हैं। हमारे पास एक संतुलित टीम है।

6:15 PM INDW vs SAW Live Score: चेन्नई का मौसम टीम इंडिाय को टेंशन देने वाला है। शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक ���ारिश की संभावना 50 से 80 प्रतिशत के बीच है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि क्या निर्धारित समय पर टॉस हो पाएगा।

5:55 PM INDW vs SAW Live Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। उन्हें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनने के लिए 62 रनों की जरूरत है। वह मेग लैनिंग को पछाड़ देंगी, जिनके खाते में 3405 रन दर्ज हैं।

5:35 PM INDW vs SAW Live Score: बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार रन कंप्लीट करने की दहलीज पर हैं। उन्हें सिर्फ तीन रन की जरूरत है। वह टी20आई में दो हजार रन पूरे करने वाली चौथी भारतीय बनेंगी। वहीं, भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्रकार 50 टी20आई विकेट से एक शिकार दूर हैं।

5:15 PM INDW vs SAW Live Score: पिच लगातार दो मैचों में अच्छी रही है। तीसरा टी20 में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। बारिश फिर से मैच में खलल डाल सकती है। निर्णायक मैच में देरी हो सकती है लेकिन वह पूरी तरह धुलने की संभावना नहीं।

भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, अमनजोत कौर, शबनम एमडी शकील, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, एस सजाना, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह, आशा सोभना।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), तजमिन ब्रिट्स, मारिजान कप्प, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मिके डी रिडर, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डेरक्सेन, एलिज-मारी मार्क्स, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास, सुने लुस।

Advertisement