ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरJEECUP Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

JEECUP Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

JEECUP 2024 परीक्षा के लिए बोर्ड ने काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राउंड 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया

JEECUP Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
Prachiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 09 Jul 2024 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलीटेक्निक) ने एडमिशन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग शेड्यूल को रिलीज कर दिया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लेने के छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए JEECUP 2024 परीक्षा का आयोजन हुआ था। पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जुलाई, 2024 से शुरू होगा। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार JEECUP काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। 

बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार राउंड 1 की फीस भरने के लिए विंडों 16 जुलाई से लेकर 19 जुलाई, 2024 तक ओपन रहेगी। फीस भरने के लिए छात्रों को इतना लंबा समय इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि 17 जुलाई को ऑफिस बंद रहेगा। जिन भी छात्रों को पहले काउंसलिंग राउंड में सीट आवंटित की जाएगी, वे अपना नाम 21 जुलाई तक वापस ले सकते हैं। 

सरकारी कॉलेज के लिए सीट एक्सेप्टेंस फीस- 
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि छात्र को किसी सरकारी कॉलेज या उससे जुड़े कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है, तो छात्र को 3000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस भरनी होगी। सीट अलॉटमेंट के बाद फीस भरने की प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज जाना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बाकी बची हुई फीस को जमा करना होगा। इसके बाद छात्र अपना प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

प्राइवेट कॉलेज में सीट एक्सेप्टेंस फीस-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि छात्र को किसी प्राइवेट कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है, तो उन्हें पूरी ट्यूशन फीस की आधी 50 प्रतिशत फीस को सीट एक्सेप्टेंस फीस के तौर पर जमा करना होगा। इसके अलावा छात्रों को 250 रुपये की काउंसलिंग फीस भी भरनी होगी।

काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट- 
1.    JEECUP 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड 
2.    JEECUP 2024 परीक्षा का रैंक कार्ड 
3.    JEECUP काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर 
4.    कक्षा दसवीं की मार्कशीट या रिजल्ट 
5.    कक्षा बारहवीं की मार्कशीट या रिजल्ट 
6.    कैरेक्टर सर्टिफिकेट 
7.    माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( अगर माँगा जाए)
8.    रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर माँगा जाए)
9.    निवास प्रमाण-पत्र 
10.    छात्र की दो फोटोग्राफ
11.    इन सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी 

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। छात्र अभी ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि उन्हें आखिरी तारीख के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Virtual Counsellor
Advertisement