Advertisment

मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री

Mutual Funds AUM : नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में पहले से लेकर तीसरे टर्म के बीच  देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जमकर तरक्की की है. बीते 10 साल की बात करें तो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 6 गुना बढ़ गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual funds industry in modi govt

Mutual Funds : AMFI के डाटा के अनुसार जून 2024 के अंत तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज बढ़कर 61.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है. (PTI)

Mutual Funds in Modi Govt : नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) का लगातार तीसरा टर्म जारी है. फिलहाल नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में पहले से लेकर तीसरे टर्म के बीच  देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जमकर तरक्की की है. बीते 10 साल की बात करें तो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds) का एसेट अंडर मैनेजमेंट 6 गुना बढ़ गया है. वहीं इन 10 साल में इक्विटी सेग्मेंट (Equity Mutual Funds) की कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बेहतर रेटिंग वाली इक्विटी स्कीम ने इस दौरान 26 फीसदी सालाना या ओवरआल 919.62% फीसदी तक रिटर्न दिया है.  

एक महीने में 13 से 16% रिटर्न, 2 लाख रु लगाकर कमा सकते हैं 32 हजार रु तक मुनाफा

म्यूचुअल फंड एयूएम 61.16 लाख करोड़

AMFI के लेटेस्ट डाटा के अनुसार जून 2024 के अंत तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज (Mutual Funds AUM) बढ़कर 61.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि फ्रैंकलिन टेम्पलटन की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मई 2014 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 10.11 लाख करोड़ रुपये था. मई 2019 में 25.94 लाख करोड़ और अप्रैल 2024 में 57.26 लाख करोड़ हो गया. मई 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार देश के पीएम बने थे. यानी पीएम के रूप में 10 साल 1 महीने के अंदर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 6 गुना बढ़ गया. 

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर कराएंगे कमाई; SBI Life, HDFC Life, LIC, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

कुल एफडी का एक चौथाई से ज्यादा

फ्रैंकलिन टेम्पलटन की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट उस समय तक देश में की गई कुल फिक्स्ड डिपॉजिट का करीब 27.6 फीसदी हो गया था. यह मार्च 2014 में 10.7 फीसदी, मार्च 2019 में 19.5 फीसदी था. यानी अब निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड पर बढ़ने लगा है. सबसे ज्यादा निवेशक म्यूचुअल फंड की इक्विटी क्लास को पसंद कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या भी अभी करीब 4.55 करोड़ हो गई है. 10 साल में टॉप परफॉर्मिंग फंड......

Nippon India Small Cap Fund 

10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.11%

10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 920%

10 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 28.47% 

10 साल में एबसॉल्यूट SIP रिटर्न : 354%

Quant ELSS Tax Saver Dir

10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.88%

10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 901%

10 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 28.23% 

10 साल में एबसॉल्यूट SIP रिटर्न : 348%

SME IPO : चौंकाने वाला है एसएमई आईपीओ का रिटर्न, इस साल 50 से ज्यादा शेयरों ने डबल या ज्‍यादा कर दिए पैसे

SBI Small Cap Fund

10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.83%

10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 897%

10 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 25% 

10 साल में एबसॉल्यूट SIP रिटर्न : 277%

Kotak Small Cap Fund

10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23%

10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 695%

10 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 24.85% 

10 साल में एबसॉल्यूट SIP रिटर्न : 273%

Titan : सोने की कीमतों ने बिगाड़ा इस मल्टीबैगर का गणित, शेयर पर ब्रोकरेज सतर्क, ये है नया टारगेट प्राइस

Franklin Build India 

10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23%

10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 694%

10 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 25.26% 

10 साल में एबसॉल्यूट SIP रिटर्न : 282%

(Fund Performance Source : Value Research)

Equity Mutual Funds mutual funds Narendra Modi Equity Mutual Funds Performance
Advertisment