Advertisment

एक महीने में 13 से 16% रिटर्न, 2 लाख रु लगाकर कमा सकते हैं 32 हजार रु तक मुनाफा

Stocks to Buy : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. उनका हालिया आउटलुक भी मजबूत है. ये आगे रैली के लिए तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Stocks Idea for Short Term

Stock Market Strategy : शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है और बाजार अपने आलटाइम हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)

Stock Tips For Short Term : क्या आपके पास कुछ सरप्लस फंड है और इसे 3 से 4 हफ्ते के लिए बाजार में लगातार अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. यह लंबे समय तक एक रेंज ��ें फंसे रहने के बाद उससे बाहर आए हैं और अब इनमें तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. इन शेयरों के फंडामेंटल और आउटलुक मजबूत हैं और ये शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी दिखाने को तैयार हैं. 

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. बैसे भी शेयर बाजार अपने आलटाइम हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि बाजार में अभी कोई फ्रेश ट्रिगर देखने को नहीं मिल रहा है. बाजार के जानकार मानते हैं कि जब तक नए सिरे से बाजार को कोई पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर नहीं आता है, तबतक स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच पर चलना बेहतर स्ट्रैटेजी हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर कराएंगे कमाई; SBI Life, HDFC Life, LIC, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

ONGC

CMP: 288 रुपये

Buy Range: 288-283 रुपये

Stop loss: 275 रुपये

Upside: 9%–13%

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी ONGC ने वीकली चार्ट पर 283 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में शेयर में तेजी जारी रहने का संकेत है. वहीं यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ यानी इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो शेयर में खरीदारी का संकेत है. शेयर 1 महीने के अंदर 310-323 का लेवल दिखा सकता है. 

SME IPO : चौंकाने वाला है एसएमई आईपीओ का रिटर्न, इस साल 50 से ज्यादा शेयरों ने डबल या ज्‍यादा कर दिए पैसे

CESC Ltd.

CMP: 168 रुपये

Buy Range: 166-162 रुपये

Stop loss: 155 रुपये

Upside: 11% –16%

CESC वीकली चार्ट पर बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है, जो हायर हाई एंड हायर लो की विशेषता है, जो एक अपवार्ड राइजिंग चैनल द्वारा समर्थित है. हाल ही में, इसने निचले बैंड पर सपोर्ट लिया है और अब ऊपरी बैंड की ओर बढ़ रहा है. स्टॉक एक मामूली कंसोलिडेशन जोन को सफलतापूर्वक ब्रेक कर चुका है, जो 256 और 135 रेंज के बीच राइजिंग नल के भीतर बन रहा था. यह ब्रेकआउट अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो शेयर में खरीदारी का संकेत है. शेयर 1 महीने के अंदर 182-190 का लेवल दिखा सकता है. 

Titan : सोने की कीमतों ने बिगाड़ा इस मल्टीबैगर का गणित, शेयर पर ब्रोकरेज सतर्क, ये है नया टारगेट प्राइस

Railtel Corporation of India

CMP: 519 रुपये

Buy Range: 515-505 रुपये

Stop loss: 480 रुपये

Upside: 12% –15%

रेलटेल ने वीकली चार्ट पर 490-340 के बीच में कंसोलिडेशन जोन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में शेयर में जारी रहने का संकेत है. वहीं यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ यानी इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर वीकली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद हुआ है, जो खरीदारी का संकेत दे रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो शेयर में खरीदारी का संकेत है. शेयर 1 महीने के अंदर 570-585 का लेवल दिखा सकता है.

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक 

Mphasis

CMP: 2630 रुपये

Buy Range: 2600-2548 रुपये

Stop loss: 2455 रुपये

Upside: 9% –11%

MPHASIS एक राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेंड कर रहा है, जो दिखाता है कि इसे लोअर बैंड पर सपोर्ट मिला है और यह अपर बैंड की ओर बढ़ रहा है, जो एक अपट्रेंड का संकेत देता है. डेली चार्ट पर, स्टॉक ने एक इन्‍वर्टेड हेड एंड सोल्‍जर का पैटर्न बनाया है और 2550 के लेवल पर नेकलाइन के ऊपर सफलतापूर्वक ब्रेक हुआ है, जो एक शॉर्ट टर्म अपट्रेंड की ���ुरुआत का संकेत देता है. यह 20, 50, 100 और 200 दिनों के की शॉर्ट एंड मिड टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर स्थित है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो शेयर में खरीदारी का संकेत है. शेयर 1 महीने के अंदर 2813-2855 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक पर विचार एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks Tips Stocks to Buy
Advertisment