Advertisment

Titan : सोने की कीमतों ने बिगाड़ा इस मल्टीबैगर का गणित, शेयर पर ब्रोकरेज सतर्क, ये है नया टारगेट प्राइस

Titan Stock Price : तिमाही बिजनेस डाटा आने के बाद मल्टीबैगर शेयर कहे जाने वाले टाइटन कंपनी में आज बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में टाइटन कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर 3126 रुपये तक कमजोर हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy or Sell or Hold Titan Company Share

Titan Revenue Growth : ज्‍वैलरी और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन की रेवेन्‍यू ग्रोथ जून तिमाही में 9 फीसदी रही है. (Reuters)

Titan Company Share Price : तिमाही बिजनेस डाटा आने के बाद मल्टीबैगर शेयर कहे जाने वाले टाइटन कंपनी में आज बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में टाइटन कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर 3126 रुपये तक कमजोर हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को यह 3269 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के लिए जून तिमाही में ज्वैलरी सेग्मेंट (Tanishq) की ग्रोथ उम्मीद से कमजोर रही है. सोने की ज्यादा कीमतों और शादियों का सीजन छोटा होने के चलते कंज्यूमर डिमांड पर असर हुआ है. जून तिमाही के अपडेट के बाद कंपनी के स्टॉक पर ब्रोकरेज की भी राय मिली जुली है. 

Marico, RIL, Titan, Dabur सहित ये शेयर कराएंगे कमाई, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की बने पसंद, ये है फुल लिस्ट

जेपी मॉर्गन ने रेटिंग और टारगेट घटाया

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Titan पर रेटिंग डाउनग्रेड कर "neutral" कर दिया है, जबकि पहले स्टॉक पर "overweight" रेटिंग थी. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस भी 3850 रुपये से घटाकर 3450 रुपये कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने कहा कि हालांकि सोने की ऊंची कीमतों में उतार-चढ़ाव से शॉर्ट टर्म डिमांड पर असर पड़ रहा है, लेकिन ब्रोकरेज सोने के प्रति कंज्यूमर्स की बढ़ती पसंद और बढ़ती प्रचार गतिविधियों के बीच स्टडेड ज्वैलरी की धीमी ग्रोथ को लेकर अधिक चिंतित है, जो टाइटन के लिए नए कस्टमर एक्यूजीशन की गति को बाधित कर सकता है.

नमिता थापर की कंपनी को निवेशकों ने खूब दिया भाव, IPO हुआ 68 गुना सब्सक्राइब, कैसी होगी स्टॉक की लिस्टिंग

एंटिक ब्रोकिंग ने दी Buy रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने Titan पर निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 4490 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेगमेंट में कमजोरी के चलते कंपनी का 1QFY25 में प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है. आरेवरआल रेवेन्यू ग्रोथ 1QFY25 के लिए 9% YoY और 5 साल के सीएजीआर बेसिस पर 20 फीसदी रहा है. ज्वैलरी बिजनेस में जून तिमाही में 9 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि 17 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद थी. असल में सोने की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ने (+20% YoY) और वेडिंग सीजन छोटा रहने से इसके ज्वैलरी बिजनेस पर असर हुआ. 

ब्रोकरेज का कहना है कि डोमेस्टिक ग्रोथ मोटे तौर पर एवरेज सेलिंग प्रेशर (एएसपी) में बढ़ोतरी के माध्यम से आया, जबकि बायर ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में थी. घड़ी सेग्मेंट में प्रदर्शन उम्मीदों से आगे था, इसमें रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रही, जबकि 10 फीसदी का अनुमान था. वियरेबल्स में सालाना बेसिस पर 6 फीसदी की गिरावट आई. आईकेयर डिविजन का प्रदर्शन कमजोर रहा और रेवेन्यू में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कैरेटलेन ने सालाना बेसिस पर 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. 

इमर्जिंग बिजनेस में 4 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ के साथ नरमी देखी गई. तनीरा और फ्रेगरेंस एंड फैशन एक्सेसरीज में 4 फीसदी की ग्रोथ हुई. सभी बिजनेस में स्टोर विस्तार की गति जारी रही, तिमाही के दौरान कुल 61 स्टोर जोड़े गए. 

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

अन्य ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Titan पर Buy रेटिंग दी है और 3700 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि ब्रोकरेज ने यह माना है कि कंपनी के तिमाही न��ीजे निराश करने वाले हैं. गोल्डमैन का मानना ​​है कि टाइटन अभी भी वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना गाइडेंस हासिल कर सकता है, यह रेंज के लोअर एंड पर होने की संभावना है.

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Titan पर इक्वलवेट रेटिंग देते हुए 3526 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जबकि CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 4045 रुपये का टारगेट दिया है. 

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

बिजनेस अपडेट

ज्‍वैलरी और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन की रेवेन्‍यू ग्रोथ जून तिमाही में 9 फीसदी रही है. टाटा ग्रुप कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल-जून तिमाही में 61 नए स्‍टोर खोले हैं. इससे कंपनी के कुल स्‍टोर की संख्या 3096 हो गई. टाइटन के कुल कारोबार में ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट की हिस्सेदारी लगभग तीन-चौथाई है. जून तिमाही के दौरान इस सेगमेंट में घरेलू बाजार में 9 फीसदी ग्रोथ रही और कंपनी ने ज्‍वैलरी की 34 दुकानें खोलीं. कंपनी ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में (तनिष्क सेकेंडरी सेल्‍स) डबल डिजिट की ग्रोथ देखी गई. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों और उनकी निरंतर मजबूती ने कंज्‍यूर्स डिमांड पर असर डाला.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार ��हीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tanishq Titan Stock Price Titan Company Buy Titan Titan Traget Price Titan Company Stock Price
Advertisment