Advertisment

Banking Fraud: बैंकों में भी लग सकता है चुना, अपनी गाढ़ी कमाई बचाने के लिए करें ये उपाय

How to Prevent Banking Frauds: अगर आप बैंक में जमा अपनी मेहनत की कमाई को लेकर चिंतित हैं तो यहां बताए गए उपायों पर अमल कर एक झटके में अपना पैसा खोने से बचा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Bank freepik

बैंकों में जमा रकम को आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है. (Image: Freepik)

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक के एक कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है दरअसल वह इसी साल 29 फरवरी को सामने आया, जब एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फर्जी ऐप के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर बेहतर रिटर्न के बहाने उससे 25.50 लाख रुपये की ठगी की गई. मामले में एफआईआर दर्ज कर मानेसर पुलिस स्टेशन जांच में जुट गई. हाल में पुलिस ने एक निजी बैंक के कर्मचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किए. हाल में गुरूग्राम से सामने आए इस मामले ने बैंक खाताधारकों की चिंताएं और बढ़ा दी है.

बैंकों में जमा रकम को आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे खाताधारकों में असुरक्षा का भाव आना स्वाभाविक है. लोग अपनी गाढ़ी कमाई बैंक में सुरक्षित रखने के लिए के करते हैं. लेकिन अब बैंकों से जुड़े लोगों पर भी चुना लगाए जाने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है और उसमें जमा पैसों को लेकर चिंतित हैं तो यहां बताए गए उपायों पर अमल कर अपने मेहनत की कमाई को एक झटके में गायब होने से बचा सकते हैं.

Also read : Income tax return: मकान किराये पर कैसे क्लेम करें टैक्स छूट, भले ही आपको न मिलता हो HRA

बैंक से जुड़े हर कामकाज का रखें रिकॉर्ड

बैंक से जुड़े किसी काम के लिए अगर आप कर्मचारी से संपर्क कर रहे हैं तो हर कार्यवाही का अपने सबूत रखें. चाहे वह काम किसी भी ईमेल, मैसेज के जरिए क्यों न की गई हो. जरूरी हो तो बैंक खाते का स्टेटमेंट प्रिंट करवाकर अपने पास रख सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन लेन-देन या बातचीत कर रहे हैं, तो उसका स्क्रीनशॉट अपने पास रखें या कॉल पर बात की गई हो तो सबूत को तौर पर उसकी रिकॉर्डिंग अपने पास सेव कर लें. अगर किसी बैंक कर्मी पर शक हो, तो उस कर्मचारी से ज्यादा बातचीत करने से बचें और इस तरह के मामले में हर एक बातचीत का रिकॉर्ड रखें.

कॉल के जरिए बात करने से बचें 

संभव हो तो बैंक कर्मियों से लिखित माध्यमों जैसे ईमेल या पत्र के जरिए बात करें. ऐसा करने पर आपके पास एक सबूत रहता है. बैंक कर्मियों के साथ हुई बातचीत के रिकॉर्ड के लिए आपकों ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी पड़ती है. ठगी के मामले में जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मी से हुई बातचीत सबूत आप आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं. किसी भी तरह का काम जैसे अकाउंट डिटेल में बदलाव या बैंक के साथ किए गए सभी ट्रांजेक्शन से जुड़े डिटेल हासिल करने के लिए बैंक कर्मी से कहें.

Also read : एक महीने में 13 से 16% रिटर्न, 2 लाख रु लगाकर कमा सकते हैं 32 हजार रु तक मुनाफा

सभी ट्रांजेक्शन पर रखें नजर

अगर आपको अपने बैंक खाते से किसी ऐसे ट्रांजेक्शन के बारे में पता चलता है जिन्हें आपने नहीं किया है, तो बैंक को इसके बारे में सूचित करें और फौरन प्रभावित खाते को फ्रीज करने के लिए कहें. इसके अलावा, किसी भी खास तरह के ट्रांजेक्शन के लिए अन्य खातों पर नजर रखें.

पासवर्ड, प्रोफाइल पासवर्ड में करें बदलाव 

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो लॉगिन डिटेल जैसे पासवर्ड,प्रोफाइल पासवर्ड, पिन और अन्य में नियमित बदलाव करते रहें.

इस बातों का भी रखें ध्यान

हाल के दिनों में सामने आए मामलों में बैंक से जुड़े कुछ लोगों ने पर्सनल ईमेल और व्ह���ट्सऐप (WhatsApp) चैट के माध्यम से फर्जी एफडी रसीद जैसे डिटेल शेयर किए हैं. ऐसे में बैंक कर्मियों से सावधान रहें और इस तरह के मामलों में अपने बैंक पासबुक, एटीएम इनक्वॉयरी, बैंक के आधिकारिक बयान या नेट-बैंकिंग के साथ वेरीफाई करें. 

Bank Fraud Cyber Crime
Advertisment