Advertisment

इस हफ्ते बाजार में 2 स्टॉक करेंगे डेब्यू, लिस्टिंग पर हाई रिटर्न के संकेत, आईपीओ में पैसे लगाने वालों को आज मिलेंगे शेयर

IPO Action in This Week : इस हफ्ते शेयर बाजार में 2 नए स्टॉक डेब्यू करने जा रहे हैं. 10 जुलाई को शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual funds top buy and sell list

Share Allotment : एमक्योर फार्मा और बंसल वायर के आईपीओ में पैसे लगाने वाले ​निवेशकों को आज शेयर अलॉट हो जाएंगे. (Pixabay)

Stocks to Debut : इस हफ्ते शेयर बाजार में 2 नए स्टॉक डेब्यू करने जा रहे हैं. 10 जुलाई को शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire) के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. दोनों कंपनियों को हाई सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं ग्रे मार्केट से भी इनके मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. आईपीओ में पैसे लगाने वाले ​निवेशकों को आज शेयर अलॉट हो जाएंगे. बीएसई और आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट से आप चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं.

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और बंसल वायर दोनों आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुले थे. दोनों में आज शेयर अलॉट होंगे, 9 जुलाई को रिफंड और 10 जुलाई को लिस्टिंग होगी. एमक्योर फार्मा का प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. जबकि बंसल वायर में प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. 

SME IPO : चौंकाने वाला है एसएमई आईपीओ का रिटर्न, इस साल 50 से ज्यादा शेयरों ने डबल या ज्‍यादा कर दिए पैसे

Emcure Pharma : 68 गुना सब्सक्राइब

Emcure Pharmaceuticals का आईपीओ ओवरआल 68 गुना भरा है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 7.30 गुना भरा है. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और यह 191.24 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह कुल 49.27 गुना भरा है. व​हीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.77 गुना भरा है. 

Emcure Pharma : GMP स्टेटस

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में ​हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 360 रुपये के भाव पर दिख रहा है जो अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये के मुकाबले 36 फीसदी प्रीमियम है. यानी शेयर की लिस्टिंग 1008 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1368 रुपये पर ह��� सकती है.

Titan : सोने की कीमतों ने बिगाड़ा इस मल्टीबैगर का गणित, शेयर पर ब्रोकरेज सतर्क, ये है नया टारगेट प्राइस

Bansal Wire : 63 गुना सब्सक्राइब

Bansal Wire के आईपीओ को ओवरआल करीब 63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 14.37 गुना भरा है. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 153.86 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 54.21 गुना भरा है.

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक 

Bansal Wire : GMP स्टेटस

बंसल वायर के आईपीओ को लेकर भी ग्रे मार्केट में ​हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के भाव पर दिख रहा है जो अपर प्राइस बैंड 256 रुपये के मुकाबले 29 फीसदी प्रीमियम है. यानी शेयर की लिस्टिंग 256 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 331 रुपये पर हो सकती है.

stock market listing IPO Market
Advertisment