By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED July 09, 2024

LIVE HINDUSTAN
Trending

विदेश की नौकरी छोड़ IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की कहानी

गरिमा अग्रवाल देश की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। उन्होंने दो बार यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया है।

गरिमा अग्रवाल

Insta: garimakagrawal

गरिमा अग्रवाल ने यूपीएससी क्रैक करने से पहले विदेश में नौकरी का मौका छोड़ दिया था। आइए उनकी पूरी कहानी आज हम आपको बताते हैं।

सफलता की कहानी 

Insta: garimakagrawal

गरिमा का जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बिजनेस फैमिली में हुआ।

जन्म 

Insta: garimakagrawal

गरिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई खरगोन के सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की है। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 89% और 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

शुरुआती पढ़ाई 

Insta: garimakagrawal

स्कूलिंग कंप्लीट होने के बाद गरिमा ने जेईई की परीक्षा क्रैक कर ली। इसके बाद आईआईटी हैदराबाद से बीटेक की डिग्री हासिल की।

बीटेक की डिग्री 

Insta: garimakagrawal

बीटेक करने के बाद गरिमा को जर्मनी स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने शानदार सैलरी वाली जॉब छोड़ दी।

छोड़ दी अच्छी नौकरी 

Insta: garimakagrawal

वे भारत वापस आ गईं। उन्होंने यूपीएससी सीएसई की तैयारी करनी शुरू कर दी।

शुरू की तैयारी 

Insta: garimakagrawal

यूपीएससी की तैयारी गरिमा ने अच्छे से की, जिसका नतीजा यह रहा कि वे अपने पहले ही प्रयास में इसे क्रैक करने में सफल रहीं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 240वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बनीं।

पहले प्रयास में मिली सफलता

Insta: garimakagrawal

गरिमा को आईएएस अधिकारी बनना था। इसलिए उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया। दूसरे प्रयास में भी वे यूपीएससी क्रैक करने में सफल रहीं।

दूसरे प्रयास में भी रहीं सफल

Insta: garimakagrawal

गरिमा ने साल 2018 में अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 40वीं रैंक हासिल की और इसके साथ वे आईएएस अधिकारी बनने में सफल रहीं।

ऑल इंडिया रैंक 

Insta: garimakagrawal

कहानी उस डॉक्टर की जो बाद में बन गई IPS ऑफिसर

Click Here