By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED July 09, 2024

LIVE HINDUSTAN
Trending

कहानी उस डॉक्टर की जो बाद में बन गई IPS ऑफिसर

दृढ़ संकल्प, मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति के दम पर ऊंचा से ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण हैं बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी।

नवजोत सिमी 

Insta: navjotsimi

21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरुदास पुर में जन्मीं नवजोत सिमी ने अपनी शुरुआती शिक्षा ��ंजाब के पाखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से पूरी की।

शुरुआती शिक्षा 

Insta: navjotsimi

इसके बाद उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है। 

कॉलेज

Insta: navjotsimi

बीडीएस करने के बाद नवजोत डॉक्टर बन गई थीं। उन्होंने डॉक्टरी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें डॉक्टरी का प्रोफेशन रास नहीं आया।

बनीं डॉक्टर

Insta: navjotsimi

उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का फैसला किया और पूरे मन से यूपीएससी सीएसई की तैयारी करने लगीं। 

यूपीएससी सीएसई की तैयारी 

Insta: navjotsimi

साल 2016 में अपने पहले प्रयास में असफलता हाथ लगने के बाद भी नवजोत सिमी ने हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी के साथ यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी।

पहले प्रयास में असफलता 

Insta: navjotsimi

2017 के यूपीएससी सीएसई के रिजल्ट में नवजोत सिमी ने कमाल कर दिया। उन्होंने इस परीक्षा में लाखों लोगों को पछाड़ते हुए सफलता हासिल कर ली।

इस साल लहराया परचम 

Insta: navjotsimi

साल 2017 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में नवजोत सिमी ने ऑल इंडिया 735वीं रैंक हासिल की और अपनी प्रतिभा का परिचय लहराया।

ऑल इंडिया रैंक 

Insta: navjotsimi

इस रैंक के साथ नवजोत सिमी को इंडियन पुलिस सर्विस में काम करने का मौका मिला। वे बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी बनीं।

बनीं आईपीएस अधिकारी 

Insta: navjotsimi

डायबिटीज रोगी ना खाएं ये 7 फल

Click Here