Advertisment

Redmi 13 5G: 108MP कैमरे वाला रेडमी का सस्ता फोन लॉन्च, दमदार प्रोसेसर, बैटरी समेत हर डिटेल

Redmi 13 5G फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5030mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. श्याओमी ने अपने इस फोन को तीन कलर विकल्प और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Redmi 13 5G phone Launched

फोन की बिक्री 12 जुलाई को दोपहर में शुरू होगी. (Image: (Photo credit: Financial Express)

Redmi 13 5G Launched: श्याओमी (Xiaomi) ने भारत में 10 साल पूरे कर लिये. अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें Redmi सीरीज का लोकप्रिय बजट फोन भी शामिल है. कंपनी ने अपने Redmi 13 फोन को सिर्फ 12,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. रेडमी सीरीज का ये सस्ता फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE (accelerated edition) चिपसेट से लैस है. इसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. नए फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5030mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. यहां नए फोन से जुड़े बाकी डिटेल भी प��़ सकते हैं.

Redmi 13 5G: कितनी है कीमत और कब से शुरू होगी सेल

Redmi 13 5G फोन स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. शुरूआत में नए फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये होगी. कंपनी की ओर से बताया गया है कि आने वाले समय में इस फोन की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है. यह फोन ब्लू (Hawaiian Blue), ब्लैक डायमंड (Black Diamond) और ऑर्चिड पिंक (Orchid Pink) कलर विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की बिक्री 12 जुलाई को दोपहर में शुरू होगी.

Also read : Mutual Fund की इस कैटेगरी में हर स्कीम ने दिया 48% से ज्यादा रिटर्न, ऐसी क्या है खूबी

Redmi 13 5G Launched: स्पेसिफिकेशन

श्याओमी के नए Redmi 13 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.79 इंच है. इसमें फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) का सपोर्ट है. IPS LCD स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. नया हैंडसेट 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE चिपसेट से लैस है. इसमें 8GB तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. रेडमी का नया फोन एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

फोटो और वीडियो के लिए रेडमी 13 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. कंपनी का कहना है कि प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर जूम ऑफर करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर दिए गए  होल-पंच कटआउट में मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 13 5जी में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. डिवाइस में 5030mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जिसचार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है. रेडमी 13 5जी में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं. हैंडसेट में इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर दिया गया है जिससे इस फोन को एसी, टीवी आदि के लिए रिमोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस का डाइमेंशन 168.6×76.28×8.3mm और वजन 205 ग्राम है. 

 

Redmi
Advertisment