Advertisment

Gold Price: सोना 100 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का दाम 180 रुपये बढ़ा, आगे कैसा रहेगा सर्राफा बाजार का रूख?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी की कीमत 180 रुपये बढ़कर 94,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Loan rate

कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड नरमी के साथ का भाव 2,362 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद की तुलना में 11 डॉलर कम है. (Image: FE File)

Gold, Silver Price Today:  भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव नरमी और चादी की कीमत में तेजी देखने को मिली. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 100 रुपये घट गया. वहीं चांदी की कीमत 180 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. इस बद��ाव के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदाम बताए जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के सदस्य के बयान और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े सामने आने से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई. वहीं रिस्क के संकेत को देखते हुए निवेशकों ने चांदी में निवेश किए जिसके चलते घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली.

दिल्ली में सोने का भाव घटा, चांदी का बढ़ा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत 180 रुपये बढ़कर 94,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले सत्र में 94,270 रुपये पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि फेडरल रिजर्व के सदस्य के बयान और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े आने से पहले सोने के भाव में नरमी आई. उन्होंने कहा कि रिस्क के संकेत के बीच घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर चांदी की डिमांड बढ़ गई जिसके चलते इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली. परमार ने कहा कि निकट भविष्य में सोने के मुकाबले चांदी के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Also read : मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री

विदेशी बाजारों में कैसा रहा रूझान

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड नरमी के साथ का भाव 2,362 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद की तुलना में 11 डॉलर कम है. वहीं चादी का भाव तेजी के साथ 31.03 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि पिछले सत्र के दौरान यह 30.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

सोने का भाव में क्यों रही नरमी?

ईरान में नई सरकार और राजनीतिक उलटफेर के कारण अमेरिका ने सोमवार को धातु पर प्रभाव डालने वाले सीजफायर टाल्क के सिलसिले में कुछ प्रगति का जिक्र किया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि इजरायल और अन्य जगहों से कोई भी अपडेट कीमती धातुओं के कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए अहम रहने वाला है. मोदी ने कहा कि निवेशको की निगाहें फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान और हफ्ते के दौरान आने वाले प्रमुख महंगाई दर के आंकड़ों पर है. दरअसल इन आंकड़ों से अमेरिकी सेंट्रल बैंक के कब ब्याज दरों में कटौती करेगा इसके संकेत मिलने की आशंका है.

Also read : लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर कराएंगे कमाई; SBI Life, HDFC Life, LIC, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में अस्थिरता देखी गई, चीन द्वारा एक और महीने के लिए सोने की खरीदारी रोकने के बाद प्रॉफिटबुकिंग शुरू हो गई. वहीं एंजेल वन के प्रथमेश माल्या का मानना है कि सितंबर में संभावित अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की अटकलों से प्रेरित हालिया तेजी के बाद इक्विटी में उछाल और प्रॉफिट-टेकिंग के दबाव में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. माल्या ने कहा कि प्रॉफिट-टेकिंग, इक्विटी में तेजी और आने वाले फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष के बयानों और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों के चलते सोने के भाव में नरमी रहने की संभावना है.

Gold Rates Today Silver Rate Today
Advertisment