By Deepali Srivastava
PUBLISHED July 09, 2024

LIVE HINDUSTAN
Fashion

सावन में हाथों पर सजाएं ये हरी चूड़ियां

22 जुलाई से सावन के खास दिन शुरू हो रहे हैं। सावन के दिनों में हरे रंग का खास महत्व होता है। हरी साड़ी, चूड़ी और मेहंदी महिलाएं लगाती हैं।

सावन 2024

सावन में हरी-हरी हाथों में भरी हुई चूड़ियां खूबसूरत लगती है। महिलाएं नई डिजाइन खोजकर चूड़ियां खरीदती हैं। चलिए इस बार हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।

हरी-हरी चूड़ियां

Instagram: bangleslove

वेलवेट चूड़ियां हाथों पर अच्छी लगती है। बूटी डिजाइन वाली वेलवेट चूड़ियां आप पहन सकती हैं। कड़े के साथ ये अच्छी लगेगी।

वेलवेट बूटी डिजाइन

Instagram: bangleslove

हरी चूड़ियों में कट डिजाइन भी आती है। इस तरह की प्लेन-कट चूड़ियां हाथों पर सुंदर लगेगी।

कट डिजाइन

Instagram: bangleslove

पुराने स्टाइल वाली चूड़ियां पसंद है तो इस तरह की गोल्डन बूटी डिजाइन वाली हरी चूड़ियां पहन सकती हैं।

ओल्ड फैशन

Instagram: bangleslove

गोल्डन नग जड़ी चूड़ियां भी सुंदर लगेगी। हाथों पर इस तरह की चूड़ियां हैवी कड़े के साथ खूब जचती है।

नग वाली चूड़ी

Instagram: bangleslove

अगर वेलवेट चूड़ियां पसंद है तो प्लेन डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां मिरर कड़े के साथ अच्छी लगेगी।

प्लेन वेलवेट डिजाइन

Instagram: bangleslove

हल्के हरे रंग की चूड़ियां भी सावन में पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां इस बार सावन के खास मौके पर पहन सकती हैं।

तोता रंग चूड़ियां

Instagram: bangleslove

पत्ते रंग वाली ये चूड़ियां नई डिजाइन में है। इस तरह के नग वाली हरी चूड़ियां सावन में हाथों पर सजाएं।

नई डिजाइन

Instagram: bangleslove

कुंवारी लड़कियां सावन के खास दिनों में प्लेन चूड़ियां पहन सकती हैं। शादीशुदा महिलाएं भी कड़े के साथ ये कैरी कर सकती हैं।

प्लेन चूड़ियां

सगाई में पहने ये हैवी गाउन, 8 नई डिजाइन

Click Here