By Deepali Srivastava
PUBLISHED July 09, 2024

LIVE HINDUSTAN
Beauty

वॉटरप्रूफ आईलाइनर छुड़ाने का सही तरीका

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाये रखने के लिए आजकल वॉटरप्रूफ मेकअप चल गया है। ये लंबा टिका रहता है और अच्छा लुक भी देता है।

वॉटरप्रूफ मेकअप

वॉटरप्रूफ आईलाइनर भी आने लगे हैं। लड़कियां इन्हें ही लगाना पसंद करती है। ये स्मज फ्री और बोल्ड आई लुक देते हैं।

आईलाइनर

Pexel: Ron

वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाने में भी आसान रहता है। नॉर्मल आईलाइनर की तरह ही होता है, बस जल्दी छूटता नहीं है।

लगाने में आसान

इस आईलाइनर हटाने के लिए थोड़ी सी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसे छुड़ाने के चक्कर में आंखों के ऊपर की स्किन कई बार लाल हो जाती है। चलिए तरीका बताते हैं।

हटाने का तरीका

वॉटरप्रूफ आईलाइनर को हटाने के लिए अच्छे कॉटन पैड का इस्तेमाल करें। पानी या गुलाबजल से इसे गीला कर लें और फिर आईलाइनर छुड़ाएं।

कॉटन पैड

वॉटरप्रूफ आईलाइनर को हटाने के लिए नारियल तेल को आप बतौर मेकअप रिमूवर इस्तेमाल कर सकती है। रुई में इसे लेकर लाइनर छुड़ाएं।

नारियल तेल

आईलाइनर को छुड़ाने के लिए आब बादाम तेल का यूज भी कर सकती हैं। रुई में बादाम तेल लेकर छुड़ाएं।

बादाम तेल

वॉटरप्रूफ आईलाइनर छुड़ाने के लिए एलोवेरा जेल की मदद ले सकती हैं। इससे भी आसानी से लाइनर छूट जायेगा।

एलोवेरा जेल

आईलाइनर को हटाने के लिए ड��ली यूज करने वाला मॉइश्चराइजर भी यूज कर सकती हैं। इससे भी ये आसानी से हट जायेगा।

मॉइश्चराइजर

वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाने से पहले आंखों को अच्छे से साफ कर लें। फिर आईलाइनर अप्लाई करें। इससे आपको अच्छा लुक मिलेगा।

लगाने का तरीका

चेहरे पर घी लगाने के हैं 6 नुकसान

Click Here