Jul 09, 2024

सब्जी में गलती से ज्यादा हो जाएं मिर्च तो क्या करें?

Shreya Tyagi

कई बार खाना बनाते समय सब्जी में नमक या मिर्च की मात्रा ज्यादा हो जाती है। ऐसे में पूरी मेहनत बेकार चली जाती है।

Source: freepik

जरूरत से अधिक नमक और मिर्च खाने से ना केवल स्वाद बिगड़ता है, बल्कि आपकी सेहत पर भी बेहद खराब असर हो सकता है।

Source: freepik

ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग सब्जी को फेंकने को मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, आप चाहें तो कुछ खास टिप्स अपनाकर सब्जी के स्वाद को वापस ठीक भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

Source: freepik

दही

नमक और मिर्च ज्यादा होने पर आप सब्जी में दही मिला सकते हैं। इससे उसका स्वाद सामान्य हो जाता है।

Source: freepik

घी

सब्जी में घी मिलाकर मिर्च और कुछ हद तक नमक के स्वाद को कम करने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

पानी

अगर सब्जी रेशे वाली है, तो आप इसमें थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर एक बार और उबाल सकते हैं। इससे भी सब्जी का स्वाद सामान्य हो जाता है।

Source: freepik

क्रीम

सब्जी में क्रीम मिलाकर नमक, मिर्च की मात्रा को सामान्य किया जा सकता है, साथ ही इससे सब्जी का स्वाद और अधिक बढ़ भी जाता है।

Source: freepik

नींबू

इन सब से अलग आप नींबू का रस भी मिला सकते हैं, इससे भी सब्जी में नमक की मात्रा सामान्य हो जाती है।

Source: freepik

इन 5 Morning Drinks से करें पेट की चर्बी का खात्मा