Jul 09, 2024

इन 5 सिंपल एक्सरसाइज की मदद से करें Blood Pressure नॉर्मल

Shahina Noor

कितना बीपी नॉर्मल माना जाता है।

बीपी का स्तर 120/80 mm Hg तक रहे तो नॉर्मल माना जाता है।  

Source: freepik

हाई बीपी किसे कहते हैं ?

हाई बीपी से मतलब है जब ब्लड प्रेशर 140/90 mm Hg तक चला जाए तो बीपी हाई माना जाता है।

Source: freepik

हाई बीपी कितना खतरनाक है?

साइलेंट किलर के नाम से मशहूर हाई बीपी दिल के रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है।

Source: freepik

हाई बीपी को कैसे कंट्रोल करें

हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए बॉडी को एक्टिव रखें, डाइट का ध्यान रखें और तनाव से दूर रहें।

Source: freepik

बीपी कंट्रोल करने के लिए ये एक्सरसाइज करें

हाइपरटेंशन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दिन में केवल 30 मिनट तक मध्यम गति की वॉक बीपी को नॉर्मल कर सकती है।

Source: freepik

हल्की स्ट्रेचिंग और योग है जरूरी

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक योग और हल्की स्ट्रेचिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप बीपी नॉर्मल रख सकते हैं।

ब्रीथिंग एक्सरसाइज करें

जर्नल ऑफ ह्यूमन हाइपरटेंशन में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक ब्रीथिंग एक्सरसाइज बीपी को नॉर्मल रखने में बेहद असरदार है।

एरोबिक्स एक्सरसाइज करें

 अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन की एक रिसर्च के मुताबिक आप एरोबिक्स एक्सरसाइज रेगुलर करें बीपी नॉर्मल रहेगा।

Source: freepik

सब्जी में गलती से ज्यादा हो जाएं मिर्च तो क्या करें?