Redmi 13 5G Launched: रेडमी ने आज (9 जुलाई 2024) अपनी 10वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर रेडमी सीरीज का नया किफायती फोन लॉन्च कर दिया। Redmi 13 5G कंपनी का नया स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE (accelerated edition) चिपसेट के साथ आता है। रेडमी 13 5जी स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5030mAh बैटरी जैसे फीचस दिए गए हैं। जानें रेडमी के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Redmi 13 5G Price in India

रेडमी 13 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,499 रुपये है। कंपनी का कहना कि आने वाले समय में फोन की कीमतों में बदलाव हो सकता है। यह फोन ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्चिड पिंक कलर में मिलता है।

Jio ने चुपचाप लॉन्च कर दिए 3 नए रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये से शुरुआत, अनलिमिटेड 5G डेटा

रेडमी 13 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया,कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से 12 जुलाई दोपहर 12 बजे सुरू होगी। ग्राहक अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर 1000 रुपये तक छूट भी पा सकते हैं।

Redmi 13 5G Specifications

रेडमी 13 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड शाओमी के HyperOS पर चलता है। फोन में 6.79 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम मिलती है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

दिवालिया होने के बाद भी 5000 करोड़ के घर में रहते हैं अनिल अंबानी, 311 करोड़ का प्राइवेट जेट, जानें मुकेश अंबानी के भाई की नेट वर्थ

फोटो और वीडियो के लिए रेडमी 13 5G में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.75 के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर ज़ूम ऑफर करता है। डिवास में 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर दिए गए होल-पंच कटआउट में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 13 5जी में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 5030mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेडमी 13 5जी में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर दिया गया है जिससे इस फोन को एसी, टीवी आदि के लिए रिमोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस का डाइमेंशन 168.6×76.28×8.3mm और वजन 205 ग्राम है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।