हाथरस कांड को लेकर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस रिपोर्ट में सत्संग कमेटी के साथ ही प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। इस रिपोर्ट के बाद योगी सरकार ने एडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 ढोंगी संतों को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए 13 अखाड़ों के बीच सहमति भी बन गई है।

कुंभ मेले को लेकर बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक ढोंगी बाबाओं को बैन करने के लिए 18 जुलाई को होने वाली कुंभ मेला प्रशासन के साथ अखाड़ा परिषद की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जा सकता है। इस बैठक में अखाड़ा परिषद ऐसे स्वयंभू बाबाओं को मेले में बसने के लिए जमीन और सुविधाएं ना दिए जाने को लेकर भी अपनी बात रखेंगे। इस बैठक में हाथरस कांड के नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, बाबा राम रहीम और सेक्स सीडी कांड में फंसने के बाद दक्षिणी अमेरिका के इक्वाडोर में अलग देश बसाने का दावा करने वाले स्वामी नित्यानंद समेत 20 बाबा शामिल हैं।

अखाड़ा परिषद करेगा विरोध

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी की ओर से हाल ही में इस संबंध में एक बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराज करने वाले बाबाओं की एक सूची बनाई गई है। 13 अखाड़ा परिषदों की इस पर सहमति बन चुकी है।

कुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक जारी

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। बैठक में प्रयागराज शहर में रोड सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, वॉल पेंटिंग्स आदि परियोजनाओं पर चर्चा की गई। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को एक ही थीम में कराया जाए। रोड सौंदर्यीकरण के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को नया रूप दिया जाएगा और पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। फुटपाथों का निर्माण होगा और सड़क किनारे सुंदर लाइटिंग होगी। जगह-जगह नए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे।