Bus Pass Facility For Students: हरियाणा विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। इससे पहले नायब सिंह सैनी सरकार ने स्टूडेंट्स को तोहफा दिया है। राज्य के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए बस पास की सुविधा को अब 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में पढ़ने वाले राज्य के सभी स्टूडेंट्स को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे।

सरकार के इस फैसले से राज्य प्रदेश भर के लाखों छात्रों को काफी फायदा होगा। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि यह बस पास कॉलेज, संस्था के अधिकारियों की इजाजत के बाद छमाही के आधार पर जारी किए जाएंगे। परिवहन विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुसार जो भी स्कूल, कॉलेज या संस्थान अपने स्टूडेंट्स के लिए बस का पास बनवाना चाहता है तो उनको अपने स्कूल या कॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट संबंधित रोडवेज डिपो के पास भेजना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी बडे़ अधिकारी के द्वारा ही जारी किया जाना चाहिए।

बस पास के रंग में हो सकता है बदलाव

इस सर्टिफिकेट की सही से जांच करने के बाद डिपो के अधिकारी बस पास जारी करेंगे। विभाग के पत्र में यह भी कहा गया कि बस पास का डिजाइन पहले की तरह ही रहेगा। हालांकि, पहचान के लिए कलर में बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 फीसदी नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा देने की तैयारी में है।

वह सभी हरियाणा रोडवेज की बसों में करीब 500 किलोमीटर तक फ्री सफर कर सकेंगे। नायब सिंह सैनी सरकार की इस योजना से प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों के स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग दोनों को होनहार स्टूडेंट्स का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया है। यह इसलिए किया गया है ताकि योजना को जल्द से जल्द अमल में लाया जा सके।