Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) में बीजेपी की लीडरशिप वाले एनडीए गठबंधन का प्रदर्शन महाराष्ट्र में काफी खराब रहा था। इसमें सबसे आलोचना पिछले साल ही एनडीए में शामिल हुई एनसीपी की हो रही है, और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार को निशाने पर लिया जा रहा है। ऐसे में अगले कुछ महीनों के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एनसीपी प्रो एक्टिव मोड में नजर आ रही है और पार्टी ने अपने चुनावी रणनीतिकार का नाम भी तय कर दिया है। खबरें हैं कि एनसीपी ने नरेश अरोरा को विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एनसीपी ने चुनावी रणनीतियां बनाने के लिए रणनीतिकार नरेश अरोरा से हाथ मिला लिया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनीत तटकरे की मौजूदगी में पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया था। बता दें कि अरोरा डिजाइन बॉक्स्ड कैंपेन चलाते हैं और वे राजस्थान समेत कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं।

90 डेज के बनाया प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेश अरोरा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी की ब्रांडिंग और प्रचार पर चर्चा की थी। सूत्र बताते हैं कि एनसीपी ने वोटर्स तक पहुंचने के लिए 90 डेज प्लान बनाया है, जिसके तहत वित्त मंत्री अजित पवार की तरफ से लॉन्च की गई पॉपुलर योजनाओं का जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार किया जाएगा।

चाचा भतीजे में हुई थी तकरार

गौरतलब है कि पिछले साल एनसीपी में दो फाड़ हो गई थी, और डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार के साथ बगावत करते हुए एनडीए से हाथ मिला लिया था। वहीं चुनाव आयोग के फैसले में पार्टी का चुनाव निशान और अधिकार अजित पवार को ही मिले थे। ऐसे में चाचा शरद पवार ने एनसीपी(शरद पवार) नाम का अलग एक गुट बना लिया था।

हालांकि अजित पवार ने एनसीपी पर अपना कब्जा हासिल कर लिया था लेकिन अजित पवार को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था, क्योंकि एनडीए में रहते हुए एनसीपी ने महज एक ही सीट जीती थी, जबकि उनके चाचा शरद पवार के गुट वाली एनसीपी ने लोकसभा में दस सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखाई है।