कीर्ति चक्र से सम्मानित किए गए शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता की मीटिंग में भारतीय सेना और अग्निवीर के बारे में बात हुई।

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए, इस पर चर्चा हुई। सरकार से भी उम्मीद है कि वो राहुल गांधी की स्पीच सुने और उस पर विचार करे। उन्होंने कहा, “मैं सरकार से भी निवेदन करुंगी कि फौज को दो तरह का न बांटें।”

राहुल गांधी से मंजू सिंह की मीटिंग के सवाल पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता उन्हें दो दिन से बुला रहे थे। उन्होंने बताया, “राष्ट्रपति भवन में राहुल गांधी मुझे मिले थे… उन्होंने मुझसे नंबर लिया… वो दो दिन से मुझे बुला रहे थे… उनसे मिलकर बहुत पॉजिटिविटी आई है।”

उन्होंने कहा, “मेरे दिल में अभी तक बहुत निगेटिव था… लेकिन अब मैं पॉजिटिव हूं… मुझे राहुल गांधी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

अग्निवीर योजना के विरोध के सवाल के जवाब में मंजू सिंह ने कहा, “अग्निवीर में बच्चा चार साल के बाद क्या करेगा…क्योंकि वो मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से लॉस में रहेगा… फौजी बनने के लिए बहुत स्ट्रांग बनना पड़ता है, चार साल में सब खत्म हो जाएगा… पढ़ाई लिखाई सब ब्रेक हो जाएगा चार साल।”

आज रायबरेली में थे राहुल गांधी

राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर गए थे। मंगलवार को वे वहां की राजधानी इम्फाल से विमान के जरिए यहां पहुंचे और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे। यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना पहुंचे। रायबरेली लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर है। यहां उन्होंने रायबरेली के बछरावां के करीब चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।