गौतम गंभीर का भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय है। इस बीच रिपोर्ट है कि भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बड़ी भूमिका मिल सकती है। वह गौतम गंभीर की जगह कोच बनाए जा सकते हैं। गंभीर को सीजन 2024 की शुरुआत से पहले नाइट राइडर्स का मेंटर बनाया गया था। टीम इस सीजन का खिताब जीतने में सफल रही।

इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि फ्रैंचाइजी के मालिकों ने राहुल द्रविड़ को मेंटर बनाना चाहता है। न्यूज 18 बांग्ला की एक रिपोर्ट में, आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी 2025 सीजन से पहले द्रविड़ को कोच या मेंटर के रूप में नियुक्त करने के इच्छुक हैं। वह नाइट राइडर्स के भी उन्हें रडार पर हैं। हालांकि, अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है।

अगले महीने से बेरोजगार हूं

जब भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता, तो द्रविड़ ने मजाक में कहा कि वह अगले महीने से ‘बेरोजगार’ हैं और पत्रकारों से पूछा कि क्या उनके पास कोई प्रस्ताव है। द्रविड़ की प्रतिभा और भारतीय क्रिकेट के साथ अनुभव को देखते हुए, फ्रेंचाइजी उन्हें टीम से जोड़ना चाहती है।

राहुल द्रविड़ परिवार को देना चाहते हैं समय

भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ आगे काम करना जारी नहीं रखना चाहते थे। वह साल में 10 महीने यात्रा करके खुद को परिवार से दूर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग अलग है। टी20 लीग में द्रविड़ को साल में केवल 2-3 महीने ही फ्रेंचाइजी के साथ रहना होगा। पूर्व भारतीय कप्तान ने पहले भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर और कोच के तौर पर काम किया है।

आईपीएल में द्रविड़ पहले भी काम कर चुके हैं

द्रविड़ 2017 में ‘हितों के टकराव’ के कारण पद छोड़ने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) फ्रेंचाइजी के कोच थे। आईपीएल से छुट्टी के बाद से द्रविड़ ने अंडर-19 और इंडिया ए सहित भारत की जूनियर टीमों के कोच के तौर पर काम किया है। 2021 में भारतीय टीम का कोच बनने से पहले वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे।