भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ विदाई हुई। इसके बाद मंगलवार (9 जून) को गौतम गंभीर को कमान सौंप दी गई। बतौर खिलाड़ी गौतम गंभीर का सबसे बड़ा योगदान भारत को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने में रहा है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी।

वर्तमान भारतीय टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनके साथ गौतम गंभीर न सिर्फ खेले हैं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। ये दो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में रोहित शर्मा भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं विराट कोहली 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम शुरुआत में ही वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवाकर दबाव में थी तब गंभीर के साथ कोहली ने पारी को संभाला था।

रोहित और कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर

अब रोहित और कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस बीच गौतम गंभीर की भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एंट्री हुई है। वह ट्रांजिशन के फेज में अहम भूमिका में होंगे। उनके ऊपर रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का विकल्प तलाशने की जिम्मेदारी होगी।

गंभीर कबतक रहेंगे कोच

गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर 3.5 साल का कार्यकाल होगा। वह जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक हेड कोच रहेंगे। वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कोच होंगे। गंभीर के कोच रहते भारतीय टीम 5 आईसीसी ट्रॉफी पर निगाहें होंगी। 2025 फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगा। जून में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल होगा। भारतीय टीम के लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने की संभावना है। इसके बाद 2026 में श्रीलंका और भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होगा। 2027 में जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होगा।

गौतम गंभीर का करियर

गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट की 104 पारी में 41.95 की औसत से 4154 ��न बनाए। उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े। 147 वनडे की 143 पारी में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। 11 शतक और 34 अर्धशतक जड़े। 37 टी20 इंटरनेशनल की 36 पारी में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए। 7 अर्धशतक जड़े।