बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजीव कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 9 जुलाई 1938 को पैदा हुए संजीव कुमार ने फिल्मों में कई तरह के रोल किए। कम उम्र में ही संजीव कुमार ने दादा और पिता जैसे ज्यादा उम्र के किरदार निभाए। हालांकि रियल लाइफ में उन्हें पिता, दादा बनने का मौका मिला क्योंकि उन्होंने कभी शादी ही नहीं की। एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आपको बताएंगे कि उन्होंने किस अंधविश्वास की वजह से शादी नहीं की।

संजीव कुमार ने क्यों नहीं की कभी शादी

संजीव कुमार को अपनी जिंदगी में कई बार प्यार हुआ मगर उन्होंने कभी शादी नहीं की। फिल्म ‘शोले’ के दौरान उनका प्यार भी उनसे रूठ गया। दरअसल संजीव कुमार एक्ट्रेस हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते थे मगर फिल्म ‘शोले’ के दौरान हेमा मालिनी और धर्मेंद्र करीब आ गए और दोनों ने शादी कर ली। संजीव कुमार का नाम सायरा बानो, शबाना आजममी और नूतन के साथ भी जुड़ा। मगर संजीव कुमार ताउम्र कुंवारे रहें। उनके शादी न करने की वजह थी उनका अंधविश्वास। दरअसल संजीव कुमार ने कहा था कि वो 50 साल से पहले ही ये दुनिया छोड़ देंगे और वही हुआ। 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया। दरअसल उनके परिवार में उनके दादा, पिता, भाई सभी की मृत्यु 50 साल से पहले हो गई। उनके परिवार का ये सिलसिला चला आ रहा था और इसी डर से संजीव कुमार ने अपना घर नहीं बसाया।

47 की उम्र में दुनिया छोड़ गए संजीव कुमार

6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार की महज 47 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया। हनीफ जावेरी की किताब ‘एन एक्टर्स एक्टर: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ संजीव कुमार’ में लिखा गया है कि उनके परिवार में एक चौंकाने वाला पैटर्न देखा जा सकता है। संजीव कुमार के दादा शिवलाल जरीवाला और पिता जेठालाल जरीवाला, साथ ही उनके भाई किशोर जरीवाला और निकुल जरीवाला, सभी का निधन 50 वर्ष की उम्र से पहले ही हो गया, चौंकाने वाली बात ये है कि सभी की मृत्यु की वजह हार्ट अटैक रही। संजीव कुमार श्योर थे कि उनकी मृत्यु भी 50 साल से पहले हो जाएगी और वो किसी के साथ घर बसाकर उसका घर उजाड़ना नहीं चाहते थे, यही वजह थी कि वो आजीवन कुंवारे रहें।