Maharaja OTT release: विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, फिल्म ने कल्कि 2898 एडी की आंधी में भी अपना दम दिखाया और ताबड़तोड़ कमाई की। 14 जून को थियेटर्स में रिलीज ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। महाराजा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इसे फैंस का खूब प्यार मिला। जो थियेटर में जाकर ये फिल्म नहीं देख पाए वो कबसे फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, आइए आपको बताते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर आप ये फिल्म देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘महाराजा’

विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। विजय सेतुपति की ये फिल्म 12 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।

‘महाराजा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

महाराजा ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, महाराजा ने रिलीज के 20 दिन के अंदर 100 करोड़ की कमाई कर ली थ। मूल रूप से तमिल में बनी इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 76 करोड़ का बिजनेस किया था। यह इस साल की दूसरी तमिल सिनेमा फिल्म है जिसने इतनी कमाई की है, इससे पहले अरनमनई 4 ने 99.53 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है ‘महाराजा’

‘महाराजा’ विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नितिलन स्वामीनाथन स्वामी ने किया है। इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, मणिकंदन, नट्टी और अभिराम जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में विजय सेतुपति ने महाराजा का किरदार निभाया है।