Jul 9, 2024

10 timeless shayaris of the last Mughal emperor Bahadur Shah Zafar

Aakanksha Sharma

Shayaris by Bahadur Shah Zafar

The last Mughal emperor to rule Delhi, Bahadur Shah Zafar, was a man much more than how he was painted by the British. He was a poet and patron of the arts, and wrote many beautiful couplets on love, loss, and even his situation in Delhi. Read some of them here.

Canva-AI

​On falling in love

कोई क्यूँ किसी का लुभाए दिल कोई क्या किसी से लगाए दिलवो जो बेचते थे दवा-ए-दिल वो दुकान अपनी बढ़ा गए

Canva

On life’s wishes

इन हसरतों से कह दो कहीं और जा बसें इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़-दार में

Canva

​Memories of those who left

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमेंहम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया

Canva

​A changing life

बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थीजैसी अब है तिरी महफ़िल कभी ऐसी तो न थी

Canva

​His situation on deathbed

कितना है बद-नसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिएदो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में

Canva

You may also like

​Master your vocab: 10 words in conversa...
Kozhikode is India’s first ‘City of Lite...

​The good and bad

न थी हाल की जब हमें अपने ख़बर रहे देखते औरों के ऐब ओ हुनरपड़ी अपनी बुराइयों पर जो नज़र तो निगाह में कोई बुरा न रहा

Canva

​On being speechless sometimes

हाल-ए-दिल क्यूँ कर करें अपना बयाँ अच्छी तरहरू-ब-रू उन के नहीं चलती ज़बाँ अच्छी तरह

Canva

​On material riches and possessions

दौलत-ए-दुनिया नहीं जाने की हरगिज़ तेरे साथबाद तेरे सब यहीं ऐ बे-ख़बर बट जाएगी

Canva

​On losing Delhi

ऐ वाए इंक़लाब ज़माने के जौर सेदिल्ली 'ज़फ़र' के हाथ से पल में निकल गई

Canva

Subtle deceits

हम ही उन को बाम पे लाए और हमीं महरूम रहेपर्दा हमारे नाम से उट्ठा आँख लड़ाई लोगों ने

Canva

Thanks For Reading!

Next: ​Master your vocab: 10 words in conversations to sound like an English expert