ADVERTISEMENT

AMFI June Data: जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 17% बढ़ा, ऑल टाइम हाई रहा SIP इनफ्लो

हालांकि जून में म्यूचुअल फंड्स में 43,636 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है यानी निवेश बाहर गया, जबकि मई में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:08 PM IST, 09 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जून के महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 17% बढ़ा है. मई में 34,697 करोड़ रुपये का निवेश आया था, जबकि जून में इनफ्लो 40,608.19 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक नया रिकॉर्ड हाई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

ग्रॉस SIP इनफ्लो में रिकॉर्ड उछाल

AMFI के चेयरमैन नवनीत मुनोट ने बताया कि ग्रॉस SIP इनफ्लो ने जून में ऑल टाइम हाई को छुआ है, जून में 21,262 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा है, जबकि मई में 20,904 करोड़ रुपये था. जून में SIP के जरिए 55.1 लाख नए फोलियो जाड़े गए हैं. SIP AUM 12.43 लाख करोड़ रुपये का रहा है.

हालांकि जून में म्यूचुअल फंड्स में 43,636 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है यानी निवेश बाहर गया, जबकि मई में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था. नेट AUM जून में 61.2 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि मई में 58.9 लाख करोड़ रुपये था.

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के जून के आंकड़े

  • इक्विटी फंड्स में 40,608 करोड़ रुपये निवेश आया, मई में 34,697 करोड़ रुपये आए थे (MoM)

  • मिडकैप फंड्स का इनफ्लो 2,528 करोड़ रुपये रहा, मई में 2,606 करोड़ रुपये इनफ्लो था (MoM)

  • स्मॉलकैप फंड्स का इनफ्लो 2,263 करोड़ रुपये रहा, मई में 2,725 करोड़ रुपये इनफ्लो था (MoM)

  • लार्ज कैप फंड्स में 970 करोड़ रुपये का निवेश आया, मई में 663 करोड़ रुपये का निवेश आया (MoM)

  • फ्लेक्सी कैप फंड्स में 3,059 करोड़ रुपये आए, मई में 3,155 करोड़ रुपये का निवेश आया (MoM)

डेट म्यूचुअल फंड में आउटफ्लो

डेट म्यूचुअल फंड्स में जून के महीने में 1,07,357.62 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है. इसमें भी सबसे ज्यादा आउटफ्लो लिक्विड फंड्स में देखने को मिला है, लिक्विड फंड्स से 80,354.03 करोड़ रुपये निवेश बाहर गया है, जबकि मई में 25,873.38 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

इसी तरह कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड से 3,469.48 करोड़ रुपये का निवेश निकला है, जबकि पिछली बार 687 करोड़ रुपये आए थे. फ्लोटर फंड्स से मई में 546.41 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था, जून में -996.0 करोड़ रुपये का आउटफ्लो है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT