ADVERTISEMENT

Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने एफल (इंडिया), परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:29 PM IST, 09 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गोदरेज कंज्यूमर पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 1,141 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह एफल (इंडिया), परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज पर अपनी राय दी है.

गोदरेज कंज्यूमर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,510 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • इंडिया वॉल्यूम ग्रोथ 8% YoY रहने की उम्मीद

  • कंसोलिडेटिड सेल्स/EBITDA में 2.1%/12% YoY ग्रोथ की उम्मीद

एफल (इंडिया) पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपये

  • 19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • OEMs के साथ सप्लाई साइड में पार्टनरशिप

  • कन्वर्जन बेस्ड बिजनेस मॉडल, जहां ग्राहक परफॉर्मेंस के लिए भुगतान करते हैं

इंडिया IT सर्विसेज पर बर्नस्टीन की राय

  • ऑटो और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनियों पर कवरेज शुरू की

  • नए प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग में निवेश जरूरी हुआ

परसिस्टेंट सिस्टम्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,920 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

KPIT

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,120 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

कोफोर्ज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,080 रुपये

  • 3.6% अपसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

टाटा एलेक्सी

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,030 रुपये

  • 14.2% अपसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

बजट स्ट्रैटजी पर जेफरीज की राय

  • राज्यों के बजट के विश्लेषण से लोकलुभावन फैसलों का संकेत

  • FY25 में वित्तीय घाटा 2.4% से बढ़कर 3.3% पर पहुंचने का अनुमान

  • कैपेक्स आंकड़े में बड़ा बदलाव हो सकता है

  • सरकार की ओर से घोषित इनकम ट्रांसफर स्क��म्स से केंद्र सरकार के बजट पर सवाल उठ सकता है

  • इनकम टैक्स में कटौती और वेलफेयर पर खर्च की संभावना

  • पिक्स: भारती एयरटेल, TVS, आयशर

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT