Advertisment

Credit card: क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट होगा आसान, ऐसे कर सकते हैं रिवार्ड प्वॉइंट का इस्तेमाल

Redeem Reward Point: क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करना आसान है. इसके जरिए ज्यादातर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं. अगर आप इस प्वॉइंट का इस्तेमाल बिल पेमेंट में करना चाहते हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
credi card reward point redeem

(Image : FE File)

How to redeem your Reward points: क्रेडिट कार्ड ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग को काफी आसान बनाया है. इसके जरिए खरीदारी सिर्फ एक स्‍वाइप पर पेमेंट हो जाता है. क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदारी करने पर यूजर्स को कैशबैक, चुनिंदा ऑउटलेट पर डिस्काउंट जैसे लाभ मिलते हैं. इसके आलावा हर ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वॉइंट भी मिलते हैं. ये प्वॉइंट भी यूजर्स को बिल पेमेंट जैसे तमाम पर लाभ देते हैं. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए रिवार्ड प्वॉइंट को कैसे इस्तेमाल करें आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवॉर्ड प्वॉइंट कैसे करें रिडीम

मौजूदा समय में कई कंपनियां और प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. बैंक या वित्तीय संस्थाओं द्वारा क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर यूजर्स को कैश प्वॉइंट या रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं. अलग-अलग कार्ड पर मिले इस प्वाइंट की वैल्यू अलग होती है. जिसका इस्तेमाल बिल भुगतान जैसे अन्य खर्चो पर इस्तेमाल करके पैसे बचाए जा सकते हैं. हालांकि रिवार्ड प्वॉइंट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को इसे रिडीम करना होता है. आइए जानते हैं रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडीम करने के तरीके के बारे में.

Also read : एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस के लिए टॉप 10 डेबिट कार्ड, फीचर, बेनिफिट और चार्ज देखकर तय करें आपके लिए क्या है बेहतर

ये है स्टेप्स

मिसाल के लिए अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड हैं. कार्ड पर मिले रिवॉर्ड प्वॉइंट को रिडीम करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा. रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडीम करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को 4 विकल्प देता है. यहां स्टेप्स चेक कर सकते हैं.

HDFC बैंक नेट बैंकिंग लिंक पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.

अब स्क्रीन पर नजर आ रहे कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर बायीं ओर दिखाई दे रहे इक्वॉयरी सेक्शन पर जाएं और यहां "रिडीम रिवार्ड प्वॉइंट" सेलेक्ट करें.

इसके बाद यूजर्स से कार्ड चुनना होगा. जिस भी कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट को रिडीम करना है उसे चुनें और कॉन्टीन्यू बटन पर क्लिक करें. याद रहे इंटरनेट के लिए आप जिस भी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लॉगइन करने से पहले ही सेटिंग में जाकर पॉप-अप को अनुमति दे दें.

तभी कॉन्टीन्यू बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा.

अब स्क्रीन पर रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम करने के लिए चार विकल्प नजर आएंगे. इन विकल्पों में प्रोडक्ट कैटा-लॉग (Product Catalog), इस्टा वॉउचर (INSTA Vouchers), कैश (Cash) और एयरमाइल्स (Airmiles) शामिल है.

अब इन चारों में से किसी एक विकल्प को चुनकर रिवार्ड प्वॉइंट इस्तेमाल कर सकते हैं. कार्ड होल्डर कैश विकल्प चुनकर रिवार्ड प्वॉइंट सीधे अपने अकाउंट में क्रेडिट करा सकते हैं. रिवार्ड प्वॉइंट को इस विकल्प के जरिए क्रेडिट कराने में एक से दो दिन लग सकते हैं. इसी तरह एक्सिस बैंक, सिटी बैंक और येस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर भी बैंक द्वारा उपलब्ध स्टेप्स की मदद लेकर रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम कर सकते हैं. कुछ बैंकों में क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम करने के लिए ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध है.

रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम करने पर बैंक या वित्तीय संस्थान चार्ज लेते हैं. साथ ही इस पर लागू टैक्स भी देना पड़ता है. अगर आपने कैश विकल्प के माध्यम से रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम कराया है तो अब उस पैसे का इस्तेमाल आगामी खर्चों के बिल भुगतान में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit Card
Advertisment